ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक - ललितपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग

ललितपुर से झांसी की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसके चलते लगभग 11 किलोमीटर तक सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग
राष्ट्रीय राजमार्ग
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:44 PM IST

झांसी: ललितपुर से झांसी की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल, इस सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इसी के साथ पानी के लिए पाइपलाइन भी डाली जा रही है. काम में आने वाली बाधा को दूर करने और आम लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश शहर के प्रवेश बिंदु के निकट से रोक दिया गया है. उन्हें डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा.

टू-लेन से फोर-लेन का चल रहा काम

डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि लगभग 11 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसे टू-लेन से फोर-लेन किया जा रहा है. इस सड़क के दायीं और बायीं ओर अमृत योजना के तहत जल निगम का काम भी चल रहा है. इसके साथ ही बिजली के खम्भों के आधुनिकीकरण का भी काम किया जा रहा है. इन सब कामों को देखते हुए 11 किलोमीटर की दूरी पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


काम पूरा होने तक रहेगा प्रतिबंध

डीएम ने बताया कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, जिससे सड़क निर्माण का काम समय से पूरा हो सके. भारी वाहनों के प्रवेश से जो दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है और बिजली के तारों को जोड़ने में दिक्कत आ रही है, उसे जल्द पूरा किया जा सकेगा. बड़े वाहनों का इस रास्ते पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. फरवरी के अंत तक इस सड़क का निर्माण काम पूरा होने की संभावना है और तब तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

झांसी: ललितपुर से झांसी की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल, इस सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इसी के साथ पानी के लिए पाइपलाइन भी डाली जा रही है. काम में आने वाली बाधा को दूर करने और आम लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश शहर के प्रवेश बिंदु के निकट से रोक दिया गया है. उन्हें डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा.

टू-लेन से फोर-लेन का चल रहा काम

डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि लगभग 11 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसे टू-लेन से फोर-लेन किया जा रहा है. इस सड़क के दायीं और बायीं ओर अमृत योजना के तहत जल निगम का काम भी चल रहा है. इसके साथ ही बिजली के खम्भों के आधुनिकीकरण का भी काम किया जा रहा है. इन सब कामों को देखते हुए 11 किलोमीटर की दूरी पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


काम पूरा होने तक रहेगा प्रतिबंध

डीएम ने बताया कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, जिससे सड़क निर्माण का काम समय से पूरा हो सके. भारी वाहनों के प्रवेश से जो दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है और बिजली के तारों को जोड़ने में दिक्कत आ रही है, उसे जल्द पूरा किया जा सकेगा. बड़े वाहनों का इस रास्ते पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. फरवरी के अंत तक इस सड़क का निर्माण काम पूरा होने की संभावना है और तब तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.