झांसीः भीषण गर्मी में प्रदेश में गहराए बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री डॉ. एके शर्मा का कहना है कि पिछली सरकारों ने समय पर ट्रांसफार्मर, ट्रांसमिशन मशीनें,उत्पादन इकाइयां लगाई होतीं तो आज बिजली संकट न होता. इस संकट से प्रदेश को उबारने के लिए भाजपा प्रयास कर रही है
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री शनिवार को झांसी जनपद के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बिजली संकट को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए. बिजली संकट पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जो संकट दिखाई दे रहा है, उसके पीछे दो-तीन कारण सामने आए हैं.
पिछले चार वर्षों में बिजली की औसत मांग 17 हजार मेगावाट हुआ करती थी जो वर्तमान में बढ़कर 22 हजार मेगावाट हो चुकी है. बिजली की मांग में लगभग एक तिहाई की बढोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि बिजली का संकट हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले की जो सरकारें थीं उनके द्वारा लाया गया है. उनकी अव्यवस्था के चलते जो लचर व्यवस्था है उसके कारण ही बिजली का संकट खड़ा हो रहा है.
अगर पिछली सरकारों ने समय से उत्पादन इकाइयां लगाई होतीं, अगर उन्होंने समय पर ट्रांसफार्मर बढ़ाए होते, अगर उन्होंने समय से ट्रांसमिशन मशीने लगाई होतीं तो ये बिजली का संकट देखने को नहीं मिलता. फिर भी हमारी सरकार इस समस्या से निपटने का प्रयास कर रही हैं और हम जनता की बहुत अच्छे से सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने झांसी में आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. इसमें उन्होंने पर्यटन के बढ़ावे को लेकर विचार रखे. इसके अलावा उन्होंने नगर निगम और जिले की सभी नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक की.
अनपरा उत्पादन गृह में 10 लाख मीट्रिक टन कोयले की होगी आपूर्ति
प्रदेश के सबसे अधिक क्षमता के ताप विद्युत गृह अनपरा (2630 मेगावाट ) की इकाइयों के लिए 10 लाख मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड की खदानों से होगी. कोयले की ढुलाई रेलवे के साथ ही सड़क मार्ग से भी होगी. यह जानकारी ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दी. वह बोले कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. स्थानीय दोषों को कम से कम समय में ठीक कराने की कोशिश हो रही है. अप्रैल माह में 1912 टोल फ्री नम्बर पर पूरे प्रदेश से ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्त्ता संबंधी 17069 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 16416 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है. इसी तरह 180357 शिकायतें विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी आई हैं उसमें भी 177838 शिकायतों का कम से कम समय में निस्तारण कर दिया गया. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बुंदेलखंड के बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकत की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप