झांसी: जिले के लहचूरा थानाक्षेत्र के ग्राम खनुआ में सोमवार को एक नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि, ससुराल वालों ने पहले महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया और फिर उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
लहचूरा थाने में मृतका के पिता मुन्ना की तहरीर पर मृतका गीता के पति आशीष सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 498 A, 304 B और 3/4 DP एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये था पूरा मामला
नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि बांदा जिले के ग्राम परसोड़ा की गीता की शादी 2 वर्ष पूर्व झांसी के ग्राम खनुआ के रहने वाले आशीष के साथ हुई थी. मायके पक्ष के मुताबिक गीता को दहेज के लिए उसका पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले गीता को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. आग लगने से गीता बुरी तरह झुलस गई, लेकिन मरी नहीं. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे गीता की मौत हो गई.