ETV Bharat / state

संपत्ति की लालच में साढू़ की थी हत्या, झांसी में डबल मर्डर का खुलासा - संपत्ति की लालच में साढू़ हत्या

झांसी में एक साल पहले हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. डबल मर्डर करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतकों का रिश्तेदार है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

Etv Bharat
झांसी में डबल मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:55 AM IST

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक साल पहले बलवीर यादव उर्फ चुन्ना और उसकी पत्नी अंजू का कत्ल हो गया था. इस मामले में मृतक अंजू यादव के भाई नीरज यादव निवासी ग्राम बूढ़ा थाना सीपरी बाजार ने 30 सितम्बर 2021 को प्रेमनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था.

छानबीन के दौरान सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम अठौदना थाना रक्सा का नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने उक्त युवक की तलाश की और उसे रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी मृतक चुन्ना के घर के पास लगे चिरौल के पेड़ के नीचे से बरामद कर ली गई. पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया. यहां उससे पूछताछ की गई.

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक चुन्ना उसके सगे बड़े साढ़ू थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. इस कारण उसका उनके घर काफी आना-जाना था. चुन्ना का दूध का कारोबार अच्छा चलता था. इसलिए उनके पास पैसा भी ठीक था. धीरे-धीरे उनसे उसने लगभग 4 लाख रुपये चुन्ना से उधार ले लिए. भैस खरीदने के लिए चुन्ना उससे पैसा मांगने लगा. आरोपी के पास पैसा नहीं था जिस कारण वह उसे रकम वापस नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान चुन्ना की संपत्ति को लेकर उसके मन में लालच आ गया और उसने चुन्ना की हत्या की योजना बनाई.

इसे भी पढ़े-फांसी के फंदे से लटकता मिला 2 दिन से लापता युवक का शव


योजना के तहत चुन्ना और उसकी पत्नी को संतान प्राप्त के लिए आरोपी ने पूजा पाठ की बात कही. इस बात पर वह तैयार हो गए. घटना वाले दिन वह एक भगत और एक मित्र को पूजा कराने के लिए उनके घर ले गया. यहां उसने पूजा पाठ कराया. इसके बाद शाम को तीनों चले गए. लेकिन, उसने मन की बात किसी को नहीं बताई. योजना के मुताबिक, धोखे से नशीली दवा उन्हें यह कहते हुए खिला दी कि यह भगत ने प्रसाद दिया है. इसे खाने से उनकी मनोकामना पूरी हो जाएगी. इसके बाद नहर की पुलिया के पास जाकर बैठ गया. देर रात लगभग 12 बजे कुल्हाड़ी लेकर वह उनके घर पहुंचा. इसके बाद बेड पर सो रहे चुन्ना व उनकी पत्नी अंजू को कुल्हाड़ी से मार डाला. हत्या करने के बाद वह वहां फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र यादव के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े-झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक साल पहले बलवीर यादव उर्फ चुन्ना और उसकी पत्नी अंजू का कत्ल हो गया था. इस मामले में मृतक अंजू यादव के भाई नीरज यादव निवासी ग्राम बूढ़ा थाना सीपरी बाजार ने 30 सितम्बर 2021 को प्रेमनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था.

छानबीन के दौरान सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम अठौदना थाना रक्सा का नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने उक्त युवक की तलाश की और उसे रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी मृतक चुन्ना के घर के पास लगे चिरौल के पेड़ के नीचे से बरामद कर ली गई. पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया. यहां उससे पूछताछ की गई.

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक चुन्ना उसके सगे बड़े साढ़ू थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. इस कारण उसका उनके घर काफी आना-जाना था. चुन्ना का दूध का कारोबार अच्छा चलता था. इसलिए उनके पास पैसा भी ठीक था. धीरे-धीरे उनसे उसने लगभग 4 लाख रुपये चुन्ना से उधार ले लिए. भैस खरीदने के लिए चुन्ना उससे पैसा मांगने लगा. आरोपी के पास पैसा नहीं था जिस कारण वह उसे रकम वापस नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान चुन्ना की संपत्ति को लेकर उसके मन में लालच आ गया और उसने चुन्ना की हत्या की योजना बनाई.

इसे भी पढ़े-फांसी के फंदे से लटकता मिला 2 दिन से लापता युवक का शव


योजना के तहत चुन्ना और उसकी पत्नी को संतान प्राप्त के लिए आरोपी ने पूजा पाठ की बात कही. इस बात पर वह तैयार हो गए. घटना वाले दिन वह एक भगत और एक मित्र को पूजा कराने के लिए उनके घर ले गया. यहां उसने पूजा पाठ कराया. इसके बाद शाम को तीनों चले गए. लेकिन, उसने मन की बात किसी को नहीं बताई. योजना के मुताबिक, धोखे से नशीली दवा उन्हें यह कहते हुए खिला दी कि यह भगत ने प्रसाद दिया है. इसे खाने से उनकी मनोकामना पूरी हो जाएगी. इसके बाद नहर की पुलिया के पास जाकर बैठ गया. देर रात लगभग 12 बजे कुल्हाड़ी लेकर वह उनके घर पहुंचा. इसके बाद बेड पर सो रहे चुन्ना व उनकी पत्नी अंजू को कुल्हाड़ी से मार डाला. हत्या करने के बाद वह वहां फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र यादव के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े-झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.