झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों की देख-रेख में लगे डॉक्टर और कर्मचारी मंगलवार को धरने पर बैठ गए. डाक्टरों ने मरीजों के तीमारदारों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. हड़ताल के कई घंटे बीत जाने के बाद, जब प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर डाक्टरों ने हड़ताल खत्म किया.
![धरने पर बैठे डॉक्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jhs-03-doctorsstrike-visualbite-up10094_27042021233905_2704f_1619546945_126.jpg)
इसे भी पढ़ें:प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर
लोगों से डीएम ने की अपील
झांसी की डीएम आंद्रा वामसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि डॉक्टरों और नर्सों के साथ ठीक व्यवहार करें. आंद्रा वामसी ने डॉक्टरों से भी अपील की है कि मरीजों की इलाज को प्राथमिकता पर रखें.