झांसी: डीएम ने कोरोना से निपटने के लिए बने कंट्रोल रूम के संचालन में हो रही लापरवाही को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम का उद्देश्य जनता की समस्या को सुनना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. कंट्रोल रूम से शासन स्तर से मांगी जाने वाली सूचनाएं यदि गलत भेजी जाती हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि यदि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को सफल कार्य संपादन हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है तो उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही उन्हें वह सारी जानकारियां दी जाएं, जो शासन स्तर से समय-समय पर मांगी जा रही हैं.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, एडी बचत नीरज मिश्रा, डीआईओएस कोमल सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार, ईडीएम आकाश रंजन सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.