ETV Bharat / state

झांसी : डीएम ने कैंट जनरल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का दिया निर्देश - जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी

यूपी के ​​​​​​झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को विधायक सदर रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कैन्ट जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्पिटल को 100 बेड की क्षमता वाला कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने के निर्देश दिए.

डीएम ने कैंट जनरल अस्पताल का किया निरीक्षण.
डीएम ने कैंट जनरल अस्पताल का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:10 AM IST

झांसी : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को विधायक सदर रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कैन्ट जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्पिटल को 100 बेड की क्षमता वाला कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं 20 सितंबर तक पूरा करने और पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों की उपलब्धता पूरी कराए जाने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में जो एल-1 और एल-2 हॉस्पिटल है, वे मरीजों से भर गए हैं. हॉस्पिटल में कोई बेड खाली नहीं है. मेडिकल कॉलेज के भी सभी बेड मरीजों से भर गए हैं. ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए नए विकल्प को तलाशा जाना जरूरी है.

दरअसल, कैंट जनरल हॉस्पिटल 40 बेड का है. लेकिन निरीक्षण के बाद इसे डीएम ने 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कैन्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर की उपलब्धता के लिए मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एनएस सेंगर को निर्देशित किया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम को कैंट हॉस्पिटल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

झांसी : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को विधायक सदर रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कैन्ट जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्पिटल को 100 बेड की क्षमता वाला कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं 20 सितंबर तक पूरा करने और पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों की उपलब्धता पूरी कराए जाने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में जो एल-1 और एल-2 हॉस्पिटल है, वे मरीजों से भर गए हैं. हॉस्पिटल में कोई बेड खाली नहीं है. मेडिकल कॉलेज के भी सभी बेड मरीजों से भर गए हैं. ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए नए विकल्प को तलाशा जाना जरूरी है.

दरअसल, कैंट जनरल हॉस्पिटल 40 बेड का है. लेकिन निरीक्षण के बाद इसे डीएम ने 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कैन्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर की उपलब्धता के लिए मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एनएस सेंगर को निर्देशित किया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम को कैंट हॉस्पिटल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.