झांसी: कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झांसी में डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों को होने वाली ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. झांसी में प्राइवेट अस्पतालों को सप्लाई करने के लिए तीन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनका रविवार को डीएम ने निरीक्षण किया और आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली.
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि पच्चीस प्राइवेट अस्पतालों को सप्लाई के लिए बने तीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया है. गौरी गैसेज में आठ मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई की कैपेसिटी है. गुप्ता ट्रेडर्स में बीस हजार लीटर की क्षमता है और पाल ट्रेडर्स में दस हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई है.
इसे भी पढ़ें-पार्ट-2 : कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल, जानिए भयावह सच्चाई
प्राइवेट अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त
डीएम ने बताया कि झांसी में प्राइवेट अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त है. झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए सप्लायर हर अल्टरनेटिव दिन पर दस हजार लीटर गैस लेकर आता है. प्राइवेट अस्पतालों के लिए आने वाले ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए हम भोपाल और मोदी नगर में बात कर व्यवस्था करेंगे, जिससे किसी तरह की आकस्मिक रूप से किल्लत पैदा न हो.