ETV Bharat / state

झांसीः धीमी गति से हो रहा काम, डीएम ने यूं दिलाया समय का ध्यान - देरी से हो रहा झांसी खजुराहो मार्ग का निर्माण

झांसी जनपद में 'झांसी-खजुराहो मार्ग' का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार को झांसी डीएम आन्द्रा वामसी ने निर्माणाधीन मार्ग के कार्य की समीक्षा बैठक की.

etv bharat
'झांसी-खजुराहो मार्ग' के निर्माण को लेकर डीएम ने जताई नाराजगी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 9:26 PM IST

झांसीः गुरुवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में बनाए जा रहे झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की. इस दौरान वे मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर असंतुष्ट नजर दिखे. निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की. विकास भवन सभागार में हुई बैठक के दौरान उन्होंने सुस्त कार्य को लेकर 'एनएचएआई' और कार्यदायी संस्था 'पीएनसी' से नाराजगी जताई.

प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा होना था

बताते चलें कि यह प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा किया जाना है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा हो सकेगा. सड़क निर्माण में हो रही देरी पर डीएम आन्द्रा वामसी सख्त नजर आए. बैठक के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि इस मार्ग पर 25 पुल का निर्माण किया जाना है. लेकिन उनकी स्थिति बेहद असंतोषजनक है.

सर्विस लेन का काम भी अधूरा

सर्विस लेन का काम भी पूरा नहीं हुआ है और यातायात में समस्याएं आ रही है. उन्होंने कहा कि संस्था के सुस्त गति से काम करने के कारण लगभग 10 से 12 स्थानों पर कानून-व्यवस्था बिगड़ी है. डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि कार्यदायी संस्था जो काम करवा रही है, उसकी ग्रामीण लगातार शिकायतें कर रहे हैं.

1,410 करोड़ रुपये का है झांसी-खजुराहो मार्ग प्रोजेक्ट
जनपद में झांसी-खजुराहो मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को डीएम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम आन्द्रा वामसी ने जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार लगाई. बैठक के दौरान डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1,410 करोड़ रुपये का है. यदि इतनी धीमी गति से निर्माण कार्य होगा तो इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2021 तक भी पूरा होना संभव नही है.

झांसीः गुरुवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में बनाए जा रहे झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की. इस दौरान वे मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर असंतुष्ट नजर दिखे. निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की. विकास भवन सभागार में हुई बैठक के दौरान उन्होंने सुस्त कार्य को लेकर 'एनएचएआई' और कार्यदायी संस्था 'पीएनसी' से नाराजगी जताई.

प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा होना था

बताते चलें कि यह प्रोजेक्ट 2020 तक पूरा किया जाना है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा हो सकेगा. सड़क निर्माण में हो रही देरी पर डीएम आन्द्रा वामसी सख्त नजर आए. बैठक के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि इस मार्ग पर 25 पुल का निर्माण किया जाना है. लेकिन उनकी स्थिति बेहद असंतोषजनक है.

सर्विस लेन का काम भी अधूरा

सर्विस लेन का काम भी पूरा नहीं हुआ है और यातायात में समस्याएं आ रही है. उन्होंने कहा कि संस्था के सुस्त गति से काम करने के कारण लगभग 10 से 12 स्थानों पर कानून-व्यवस्था बिगड़ी है. डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि कार्यदायी संस्था जो काम करवा रही है, उसकी ग्रामीण लगातार शिकायतें कर रहे हैं.

1,410 करोड़ रुपये का है झांसी-खजुराहो मार्ग प्रोजेक्ट
जनपद में झांसी-खजुराहो मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को डीएम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम आन्द्रा वामसी ने जिम्मेदार अधिकारियों की फटकार लगाई. बैठक के दौरान डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1,410 करोड़ रुपये का है. यदि इतनी धीमी गति से निर्माण कार्य होगा तो इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2021 तक भी पूरा होना संभव नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.