ETV Bharat / state

गेंहू खरीद में किसानों के उत्पीड़न पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएम झांसी

यूपी के झांसी में मंगलवार को डीएम ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई.

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:20 AM IST

ETV BHARAT
झांसी डीएम ने बैठक की आयोजित

झांसी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की. डीएम ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद में टोकन सिस्टम का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम ने कहा कि केंद्र पर किसी भी तरह भीड़-भाड़ वाला माहौल न होने पाए. किसान का भुगतान तत्काल किया जाए.

किसान के उत्पीड़न पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,925 रुपये प्रति क्विंटल से कम में केंद्र पर गेहूं खरीद की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है, उनका गेहूं पहले क्रय किया जाएगा. जनपद में 73 गेहूं क्रय केंद्र बनाये गए हैं.

झांसी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की. डीएम ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद में टोकन सिस्टम का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम ने कहा कि केंद्र पर किसी भी तरह भीड़-भाड़ वाला माहौल न होने पाए. किसान का भुगतान तत्काल किया जाए.

किसान के उत्पीड़न पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,925 रुपये प्रति क्विंटल से कम में केंद्र पर गेहूं खरीद की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है, उनका गेहूं पहले क्रय किया जाएगा. जनपद में 73 गेहूं क्रय केंद्र बनाये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.