झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने आये यात्रियों के झांसी रेलवे स्टेशन पर खाना लूटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में डीएम आंद्रा वामसी ने सफाई दी है. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि झांसी स्टेशन से श्रमिक स्पेशल और अन्य ट्रेन गुजर रही हैं. स्टेशन पर रेलवे की ओर से खान-पान की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा बल भी तैनात हैं. इसके बावजूद उनके सामने खाना छीने जाने का वीडियो सामने आया है. हमने रेलवे से अनुरोध किया है कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाए, जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति न बने.
डीएम ने बताया कि रेलवे को जिला प्रशासन से जो भी सहयोग चाहिए उसके लिए हम तैयार हैं. जिन भी श्रमिकों को ट्रेनों पर चढ़ा रहे हैं, उन्हें खाना खिलाकर चढ़ा रहे हैं. जितने भी मजदूर स्टेशन से होकर गुजर रहे हैं, उनका खयाल रखना हमारी जिम्मेदारी है. खान-पान को लेकर हमने सभी तरह की तैयारी कर रखी है. दरअसल, बीते सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रवाना होने के दौरान यात्रियों के लिये ठेले पर स्नैक्स के पैकेट श्रमिकों ने लूट लिए थे. इस लूट का वीडियो वायरल होने पर डीएम ने सफाई दी है.