झांसी : जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के झांसी-खजुराहो सेक्शन और झांसी-बबीना मार्ग के 01 से 11 किलोमीटर में चार लेन निर्माण कार्यों की बेहद धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. मंगलवार को समीक्षा बैठक में डीएम ने झांसी-खजुराहो मार्ग पर अब तक किए गए कार्य पर असंतोष व्यक्त किया.
ठेकेदार को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण में जो भी बाधाएं आ रही हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए. सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में जनवरी तक झांसी-मऊरानीपुर मार्ग सुगम बनाया जाए. इसके साथ ही संपूर्ण निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरे कर लिए जाएं.
काम पर जताया असंतोष
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था पीएनसी समस्याओं को सुलझाने में रुचि नहीं ले रही है, बल्कि लटकाए रखने की मंशा रखती है. यही कारण है कि कार्य संतोषजनक नहीं है. जिलाधिकारी ने एनएचएआई व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि दिगारा से बरुआ सागर मार्ग जल्द बनाएं.
भूमिधरों ने नहीं छोड़ा कब्जा
समीक्षा बैठक में झांसी-खजुराहो राजमार्ग के निर्माण की बाधाओं पर चर्चा हुई. ग्राम जावन में कुछ भूमिधरों द्वारा कब्जा न छोड़ने से 640 मीटर सड़क निर्माण कार्य बाधित है. इसी प्रकार ग्राम सकरार में भूमि स्थित परिसंपत्तियों को हटाकर कब्जा एनएचएआई को सौंपा जाना है, जिस कारण 2.13 किलोमीटर कार्य बाधित है. ग्राम निमौनी में भूमिधरों द्वारा कब्जा ना छोड़ने पर 400 मीटर सड़क निर्माण कार्य तथा ग्राम मिलौनी में बृजेश पाठक द्वारा कब्जा न दिए जाने के कारण 405 मीटर में वाहन अंडरपास एवं सड़क निर्माण कार्य बाधित है.
ये अफसर रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि लगभग सभी का निस्तारण कर लिया गया है. अब तक जो कार्य विलंब हो रहा है, वह कार्यदायी संस्था और एनएचएआई के द्वारा ही है. इस बैठक में डीएफओ वी के मिश्रा, जीएम व पीडी एनएचएआई पीएल चौधरी, डिप्टी मैनेजर अतुल पुंडीर, जीएम पीएनसी प्रभाकर शर्मा, एसडीएम सदर व मऊरानीपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.