ETV Bharat / state

झांसी: मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन, अधिक पैदावार पर जोर

झांसी में सोमवार को मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि इस बार रबी में आच्छादन का 10 लाख 4 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है जो पिछले वर्ष से अधिक है. मण्डल में गेहूं के उत्पादन का 36.96 कुन्तल प्रति हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है जो पिछले वर्ष से अधिक है.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:43 AM IST

झांसी: कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी सोमवार को आयोजित हुई. यह गोष्ठी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. योजना भवन वीसी कक्ष से गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उत्पादन आयुक्त ने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए ब्लाक स्तर पर एफपीओ बनाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में 5 हजार एफपीओ खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गेंहू उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाया

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में झांसी के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि मण्डल में रबी की तैयारियां पूरी हो गयी है. मण्डल में वर्षा कम हुई परन्तु मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा से सभी बांध लबालब भर गये हैं, जिससे सिंचाई में समस्या नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि इस बार रबी में आच्छादन का 10 लाख 4 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है जो पिछले वर्ष से अधिक है. मण्डल में गेहूं के उत्पादन का 36.96 कुन्तल प्रति हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है जो पिछले वर्ष से अधिक है.

भूसा बैंक में पराली संग्रह

झांसी के मण्डलायुक्त ने फार्म मशीनरी बैंक के सम्बन्ध में बताया कि प्रधान इस योजना में रुचि नहीं ले रहे. मण्डल में अब तक 64 के सापेक्ष 38 का ही वितरण हो सका है. उन्होंने कहा कि मण्डल में पम्पसेट व स्प्रिंकलर का वितरण शून्य है. उन्होंने जनपद ललितपुर में राजकीय नलकूप की स्थापना करने का सुझाव देते हुये बताया कि जनपद में मात्र एक ही सरकारी नलकूप है. इनकी संख्या बढायें ताकि किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने ललितपुर में दलहन के लिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि मण्डल में 119 टन पराली एकत्र कर भूसा बैंक में रखी गयी है ताकि गौवंश को समय पर भूसा उपलब्ध कराया जा सके.

विभिन्न विभागों के अफसर रहे मौजूद

गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक अवधेश प्रताप सिंह तथा गुलाब सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर झांसी एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जेडीसी सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, जेडीए एसएस चौहान, आरएफसी नरेन्द्र कुमार, डीडी मण्डी सीपी तिवारी, डीडी उद्यान भैरम सिंह, प्रभारी डीडी कृषि केके सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

झांसी: कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी सोमवार को आयोजित हुई. यह गोष्ठी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. योजना भवन वीसी कक्ष से गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उत्पादन आयुक्त ने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए ब्लाक स्तर पर एफपीओ बनाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में 5 हजार एफपीओ खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गेंहू उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाया

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में झांसी के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि मण्डल में रबी की तैयारियां पूरी हो गयी है. मण्डल में वर्षा कम हुई परन्तु मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा से सभी बांध लबालब भर गये हैं, जिससे सिंचाई में समस्या नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि इस बार रबी में आच्छादन का 10 लाख 4 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है जो पिछले वर्ष से अधिक है. मण्डल में गेहूं के उत्पादन का 36.96 कुन्तल प्रति हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है जो पिछले वर्ष से अधिक है.

भूसा बैंक में पराली संग्रह

झांसी के मण्डलायुक्त ने फार्म मशीनरी बैंक के सम्बन्ध में बताया कि प्रधान इस योजना में रुचि नहीं ले रहे. मण्डल में अब तक 64 के सापेक्ष 38 का ही वितरण हो सका है. उन्होंने कहा कि मण्डल में पम्पसेट व स्प्रिंकलर का वितरण शून्य है. उन्होंने जनपद ललितपुर में राजकीय नलकूप की स्थापना करने का सुझाव देते हुये बताया कि जनपद में मात्र एक ही सरकारी नलकूप है. इनकी संख्या बढायें ताकि किसानों को लाभ मिल सके. उन्होंने ललितपुर में दलहन के लिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि मण्डल में 119 टन पराली एकत्र कर भूसा बैंक में रखी गयी है ताकि गौवंश को समय पर भूसा उपलब्ध कराया जा सके.

विभिन्न विभागों के अफसर रहे मौजूद

गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक अवधेश प्रताप सिंह तथा गुलाब सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर झांसी एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जेडीसी सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, जेडीए एसएस चौहान, आरएफसी नरेन्द्र कुमार, डीडी मण्डी सीपी तिवारी, डीडी उद्यान भैरम सिंह, प्रभारी डीडी कृषि केके सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.