झांसी: जिले की सदर तहसील में पदस्थ कानूनगो के खिलाफ हुई शिकायत के मामले में डीएम आंद्रा वामसी ने कहा है कि निस्तारण आख्या आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने डीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि कानूनगो ने जमीन नापने की जरीब में हेराफेरी कर जमीन की नापतौल में धांधली की है.
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि जमीन संबंधी शिकायतों की अब शुरुआत हुई है. पिछले पांच महीने से जो चल रहा था, उस रास्ते से हटकर अब मुख्य रास्ते पर आ रहे हैं. एक-दो सप्ताह में सारी चीजें व्यवस्थित हो जाएंगी. मौके से जब तक निस्तारण आख्या नहीं आती है तब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्ता के आधार पर करने की कोशिश की जा रही है. किसी के दोषी होने पर कार्रवाई के सवाल पर डीएम ने कहा कि बिल्कुल कार्रवाई की जाएगी.
विधायक ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि चार दिन पूर्व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने डीएम से सदर तहसील के कानूनगो बुद्ध सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत की थी. विधायक ने शिकायत में आरोप लगाया था कि अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन को नापने के दौरान कम कड़ी की जरीब पैमाइश टीम को उपलब्ध कराई थी. स्थानीय लोगों ने विधायक को इस मामले से अवगत कराया था, जिसके बाद विधायक ने डीएम से शिकायत की थी.
झांसी: कानूनगो के खिलाफ विधायक की शिकायत, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश - कानूनगो बुद्ध सिंह यादव
झांसी में बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कानूनगो के खिलाफ जमीन नापने की जरीब में हेराफेरी को लेकर डीएम से शिकायत की है. शिकायत पत्र जांच करते हुए डीएम ने कहा कि निस्तारण आख्या आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.
झांसी: जिले की सदर तहसील में पदस्थ कानूनगो के खिलाफ हुई शिकायत के मामले में डीएम आंद्रा वामसी ने कहा है कि निस्तारण आख्या आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने डीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि कानूनगो ने जमीन नापने की जरीब में हेराफेरी कर जमीन की नापतौल में धांधली की है.
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि जमीन संबंधी शिकायतों की अब शुरुआत हुई है. पिछले पांच महीने से जो चल रहा था, उस रास्ते से हटकर अब मुख्य रास्ते पर आ रहे हैं. एक-दो सप्ताह में सारी चीजें व्यवस्थित हो जाएंगी. मौके से जब तक निस्तारण आख्या नहीं आती है तब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्ता के आधार पर करने की कोशिश की जा रही है. किसी के दोषी होने पर कार्रवाई के सवाल पर डीएम ने कहा कि बिल्कुल कार्रवाई की जाएगी.
विधायक ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि चार दिन पूर्व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने डीएम से सदर तहसील के कानूनगो बुद्ध सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत की थी. विधायक ने शिकायत में आरोप लगाया था कि अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन को नापने के दौरान कम कड़ी की जरीब पैमाइश टीम को उपलब्ध कराई थी. स्थानीय लोगों ने विधायक को इस मामले से अवगत कराया था, जिसके बाद विधायक ने डीएम से शिकायत की थी.