झांसी : राज शांडिल्य का नाम बॉलीवुड के अच्छे लेखकों में शुमार हो चुका है. उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर राज शांडिल्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
- राज ने फिल्म वेलकम बैक से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर सोहेल खान की 'फ्रीकी अली' में अपने दमदार डायलॉग से दर्शकों का मन मोह लिया.
- इसके बाद उन्होंने कॉमेडी से हटकर भावुक कर देने वाली फिल्म 'भूमि' की स्क्रिप्ट लिखी.
- 'ड्रीम गर्ल' के बारे में राज शांडिल्य बताते हैं कि इस कॉमेडी फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना हैं, जो ऐसे पुरुष के किरदार में नजर आएंगे जो महिला चरित्रों जैसे सीता, द्रौपदी और राधा की तरह सजता सवंरता है. इस फिल्म की निर्देशक एकता कपूर हैं और यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग मथुरा के गोकुल में हुई है.
राज ने अपने आप बारे में बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने छोटे पर्दे पर 'कॉमेडी सर्कस' से लेकर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए कई वर्षों तक स्क्रिप्ट लिखी है. वे बड़े परदे पर आने के बाद भी छोटे पर्दे से दूर नहीं हुए और बीच-बीच में कुछ छोटे टीवी शो के लिए भी स्क्रिप्ट लिखते रहे. उन्हें कॉमेडी पर सर्वाधिक स्क्रिप्ट लिखने के लिए लिम्का बुक अवार्ड मिल चुका है.