झांसी: बुंदेलखंड में नदियों से हो रहे अवैध बालू खनन पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. सीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि अवैध खनन में शामिल पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाए.
कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय ने पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा. दिए ज्ञापन के मुताबिक खनन संपदाओं का अवैध खनन चौकी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों, खनन अधिकारियों एवं राजनेताओं की मिली भगत से किया जा रहा है. साथ ही संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की भी मांग की गई है.
पेयजल संकट की जताई संभावना
भानू सहाय ने बताया कि बुंदेलखंड में अवैध खनन का कोरोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है. इस पर रोक लगाना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई ,तो आने वाली पीढ़ी के सामने जल संकट पैदा हो जाएगा.