झांसी: कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी जी जान से लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने एक बार फिर पुलिस के प्रति लोगों के नजरिये को बदलने का काम किया है. जिले के पारीछा थर्मल प्लांट में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के एसआई अरविंद राय लोगों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं. अब तक एसआई ने 1000 मास्क तैयार कर अपने उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं.
जिसे केंद्रीय सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार की अगुवाई में सैन्य कर्मियों ने पारीछा में विधुत विभाग की कॉलोनी में जाकर घर-घर परिवार के लोगों को नि:शुल्क बांटा है. वितरण में सहायक कमांडेंट के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मुकेश भाकुनी, रमेश भाकुनी, देवेंद्र सिंह और धीरेंद्र गुप्ता आदि की टीम ने एसआई अरविंद राय के बनाये मास्क को नि:शुल्क वितरित किये.
मास्क बांटते समय केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किए जाने की सलाह दी. साथ ही कॉलोनी के अंदर सब्जी बेचने वाले को भी मास्क वितरित किए गए, ताकि वह मास्क लगाकर ही कॉलोनियों में प्रवेश करें.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 2053 मरीज कोरोना संक्रमित, देखें सभी जिलों के आंकड़े