झांसी: बुन्देलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की श्रद्धांजलि सभा पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से विश्वविद्यालय परिसर में सभा आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ छात्र एक गाने पर डांस करते दिखे.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ((NSUI) ने इस पर आपत्ति जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है. इस सम्बंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच पर राजनैतिक गाना बजाकर उस गाने पर हाथों में तिरंगा थामे छात्र डांस करते दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एनएसयूआई ने बताया शहीदों का अपमान
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी. एबीवीपी ने इसका समापन कार्यक्रम बुन्देलखंड विवि परिसर में रखा था.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद उसी स्टेज पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने संगठन के झंडे और तिरंगे के साथ शहीदों का अपमान करते हुए राजनैतिक गानों पर नृत्य कर रहे थे. यह पूरे भारत के शहीदों का अपमान है. हमने इस बारे में शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें: खाप पंचायत की ये कैसी रवायत, दूसरे समुदाय में शादी करने पर सुनाया बेतरतीब फैसला