झांसीः मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर युवक ने संबंध बनाने की मांग की. जब इसकी शिकायत महिला के परिजन युवक के घर गए तो मारपीट की गई. पीड़ित पक्ष के लोग शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला और पुरुष ने शनिवार को कोतवाली में शिकायती पत्र दिया. व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि' शुक्रवार शाम के समय उसकी बहू गांव में लगे एक सार्वजनिक हैंडपंप पर नहा रही थी. तभी गांव के ही एक लड़के ने उसकी बहू का छुपकर नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाते बहू ने देखा तो उसने विरोध किया. इसके बाद लड़के ने बहू को धमकाते हुए कहा कि वीडियो बना लिया है. इसके लिए तुम्हे मेरे साथ संबंध बनाने पड़ेंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हारा नहाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिससे सभी जगह तुम्हारी और घरवालों की बदनामी होगी'.
पीड़िता के ससुर ने आगे बताया कि इसके बाद बहू घबराई हुई घर पहुंची सारी बात बताई. इसके बाद जब वह वीडियो बनाने वाले युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने गलती नहीं. इसके साथ ही घर के दरवाजे पर ही पीड़िता के सास-ससुर और पति की जमकर पिटाई की और धमकी दी की अगर पुलिस में शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा. वहीं, कोतवाल तुलसीराम पांडे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें-घर में घुसकर विधवा के साथ युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल