झांसी: जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल की सामने एक युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल के सामने एक युवक का शव पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई गई. शव की पहचान विजय रायकवार निवासी सीपरी बाजार के रूप में हुई है. सूचना पर मृतक की पत्नी और बच्चे घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति गुरुवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटे. रात में उसके फोन पर विजय रायकवार के किसी दोस्त ने कॉल किया था. जिसने बताया कि वह उसके साथ हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां 2 युवक एक बाइक पर एक युवक को बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. जहां दोनों ने शव को घटनास्थल पर फेंक कर फरार हो गए. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुरुवार की रात तीनों ने मिलकर शराब की पार्टी किए थे. जहां अधिक शराब पीने से सभी लोग वहीं सो गए. लेकिन वहीं देर रात अधिक नशे के कारण विजय की मौत हो गई. जिसकी वजह से दोनों ने मिलकर बाइक पर बैठाकर घटनास्थल पर शव फेंककर फरार हो गए. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढे़ं- संभल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- शराब पीकर बवाल करने से मना किया तो भतीजे ने ताऊ का फावड़े से किया कत्ल