झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलवे न्यायालय में मंगलवार को पेशी पर आए तीन कैदी पुलिस वाहन से कूंदकर भाग गए. इससे वहां हड़कंप मच गया. तीनों कैदी झांसी जीआरपी से मोबाइल चोरी के आरोप में जिला कारागार में बंद थे. सूचना मिलते ही थाने की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसएसपी राजेश एस ने मामले की जानकारी कर फरार कैदियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
जिला कारागार से 7 कैदी आज रेलवे न्यायालय पेशी पर पुलिस वाहन से आए थे. जैसे ही पुलिस वाहन रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा, तभी तीन कैदी पुलिस अभिरक्षा से कूदकर भाग गए. वहीं, बाकी दो कैदी पुलिस वाहन में ही बैठे रहे. इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि तीनों कैदी मोबाइल चोरी के जुर्म में जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए थे. इसी बीच वह मौका पाकर फरार हो गए. रेलवे स्टेशन और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी से उनकी तलाश की जा रही है. जनपद के सभी थाने और पुलिस चौकियों पर भी सूचना दे दी गई है. जगह-जगह नाकाबंदी कर उनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. फरार हुए कैदियों के नाम विजेंद्र उर्फ हजरत निवासी राजपुर थाना शिवपुरी एमपी, गयाप्रसाद उर्फ गुड्डा निवासी रैली सिमरिया थाना टेहली सागर एमपी और शैलेंद्र निवासी रेशम मील पुरानी लाइन ग्वालियर हैं.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए तीनों कैदियों के फेस स्केच भी बनाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह मामला जीआरपी पुलिस का था. लेकिन, इन कैदियों की सुरक्षा के लिए जनपद की पुलिस भी लगी हुई थी. सिपाहियों की भी इसमें लापरवाही सामने आई है. इसके लिए उन पर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि जनपद पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि क्योंकि भागने वाले कैदी रेलवे परिसर से भागे हैं, इसलिए जीआरपी की मदद से आसपास के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सगन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि जल्द तीनों कैदियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. जानकारी के अनुसार, 7 कैदियों को पेश करने के लिए 4 सब इंस्पेक्टर, 6 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अलखनंदा अपार्टमेंट में मिलीं थाइलैंड की तीन युवतियां, पुलिस ने हिरासत में लिया