ETV Bharat / state

झांसी: सीएम के आगमन से दो दिन पहले 9 गोवंशों की हुई मौत, बजरंग दल में आक्रोश - झांसी में 9 गोवंशों की हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में मैलवारा गांव में खेतों में कीटनाशक पड़ा हुआ चारा खा रही 9 गोवंशों की मौत हो गई थी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कर उनको दफना दिया गया है.

etv bharat
पुलिस ने 9 गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:20 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से ठीक दो दिन पहले ग्राम मैलवारा के निकट संदिग्ध परिस्थियों में 9 गोवंश की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि खेत में डाले गए कीटनाशक के कारण गोवंश की मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर उनको दफनाया दिया गया है.

पुलिस ने 9 गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया.

गुरुवार सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम मैलवारा के निकट बड़ी संख्या में गोवंशों के मृत होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. तत्काल तहसील और थाने के लोग मौके पर पहुंचे. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों के रख-रखाव में लापरवाही के आरोप लगाए. गोवंशों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं.

प्रशासन पर आरोप
बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश नगाइच ने बताया कि कीटनाशक खाने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है. गोवंश के लिए अफसर कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. जहां अस्थायी गौशालाएं हैं, वहां चारे-भूसे की व्यवस्था नहीं है. अफसरों को कई बार बताया गया, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं.

मैलवारा गांव के आसपास 9 गोवंश की खेतों में डाले जाने वाले पेस्टिसाइड्स के खाने से मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है. इस बारे में मऊरानीपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है. जिनकी लापरवाही से इन गोवंश की मौत हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से ठीक दो दिन पहले ग्राम मैलवारा के निकट संदिग्ध परिस्थियों में 9 गोवंश की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि खेत में डाले गए कीटनाशक के कारण गोवंश की मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर उनको दफनाया दिया गया है.

पुलिस ने 9 गोवंशों का पोस्टमार्टम करा कर दफनाया.

गुरुवार सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम मैलवारा के निकट बड़ी संख्या में गोवंशों के मृत होने की सूचना पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. तत्काल तहसील और थाने के लोग मौके पर पहुंचे. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों के रख-रखाव में लापरवाही के आरोप लगाए. गोवंशों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं.

प्रशासन पर आरोप
बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश नगाइच ने बताया कि कीटनाशक खाने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है. गोवंश के लिए अफसर कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. जहां अस्थायी गौशालाएं हैं, वहां चारे-भूसे की व्यवस्था नहीं है. अफसरों को कई बार बताया गया, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं.

मैलवारा गांव के आसपास 9 गोवंश की खेतों में डाले जाने वाले पेस्टिसाइड्स के खाने से मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है. इस बारे में मऊरानीपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है. जिनकी लापरवाही से इन गोवंश की मौत हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

Intro:झाँसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से ठीक दो दिन पहले ग्राम मैलवारा के निकट संदिग्ध परिस्थियों में 9 गौवंश की मौत हो गई। गुरुवार सुबह हुई इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस दावा कर रही है कि खेत में डाले गए कीट नाशक केे कारण गौवंश की मौत हुई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस घटना के बाद गौवंश के लिए आश्रय स्थल बनाये जाने प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना के बाद हड़कम्प

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम मैलवारा के निकट बड़ी संख्या में गौवंश मृत होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। तत्काल तहसील और थाने के लोग मौके पर पहुंचे। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और गौवंश के लिए बनाये गए आश्रय स्थलों के रखरखाव में लापरवाही के आरोप लगाए। गौवंशों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जा रहे हैं।



Body:प्रशासन पर आरोप

बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश नगाइच ने बताया कि कीटनाशक खाने के कारण गायों की मौत हो गई है। गौवंश के लिए अफसर कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। जहां अस्थाई गौशालाएं हैं, वहां चारे-भूसे की व्यवस्था नहीं है। अफसरों को कई बार बताया गया लेकिन ध्यान नहीं दे रहे।Conclusion:पुलिस ने दर्ज किया केस

झाँसी के एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के मैलवारा गाँव के आसपास 9 गौवंश की खेतों में डाले जाने वाले पेस्टिसाइड्स के खाने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है। इस बारे में मऊरानीपुर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है। जिनकी लापरवाही से इन गौवंश की मौत हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाइट - डॉ ओ पी सिंह - एसएसपी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.