झांसीः मंडल रेल चिकित्सालय सहित मंडल के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई. टीकाकरण कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की उपस्थिति में किया गया. रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत 241 स्वास्थ्यकर्मी में से 120 कर्मियों को पहले चरण में टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है.
स्वास्थ्यकर्मियों ने समर्पण भाव से की मेहनत
मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे के स्वास्थ्यकर्मियों ने अथक समर्पण भाव के साथ मेहनत की, जिसके फलस्वरूप हम लोगों ने काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित रखने में कामयाबी पाई. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के द्वारा स्वस्थ और सुरक्षित रखें. इससे रेलवे के अन्य कर्मचारियों में टीके को लेकर भय और संशय भी समाप्त होगा.
दो चरणों में टीकाकरण
मंडल रेल चिकित्सालय में टीकाकरण दो चरणों में होना प्रस्तावित है. टीके का अगला चरण फरवरी में होना संभावित है. जिन लोगों को आज टीका लगाया गया है, उनको टीके का अगला डोज 26 फरवरी को लगाया जाएगा. आज पहले चरण में कुल 96 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. इसके अलावा झांसी मंडल के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों ललितपुर, ग्वालियर, सिथौली, उरई, जूही, बांदा और महोबा मे भी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ.