झांसी: जनपद के तहसील गरौठा के ग्राम जलालपुरा में दूसरा कोरोना से संक्रमित मरीज मिला. संक्रमित महिला के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. गांव के रास्ते सील कर दिए गए हैं.
बीते 7 मई को एक पुरुष फायरिंग में घायल हुआ था. युवक झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज कराने गया था. युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने जलालपुरा गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर 130 लोगों के सैंपल मेडिकल कॉलेज झांसी भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट बीते बुधवार की शाम को आई. रिपोर्ट में एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई. वहीं 129 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई. जलालपुर गांव में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दी है.
महिला सहित परिवार के 17 लोगों को जांच के लिए गुरुवार को झांसी भेजा गया. पुलिस ने गांव के बाहर बैरियर लगा दिया है. पॉजिटिव महिला दो माह पहले अपने पति के साथ झांसी से मजदूरी कर गांव में आई थी. एसडीएम अशोक कुमार और सीओ मनीष सोनकर ने गांव में जाकर गांव वालों को एतिहात बरतने लिए कहा है. गांव के चारों ओर बैरिकेडिंग करवा दी गई है.