ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना संक्रमित महिला की मौत, सामने आए संक्रमण के 4 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में झांसी में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही सक्रंमण के चार नए मामले सामने आए हैं.

झांसी में कोरोना संकमण के चार नए केस आए सामने
झांसी में कोरोना संकमण के चार नए केस आए सामने
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:56 PM IST

झांसी: जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक चालीस वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गई है.

महिला का पिछले तीन-चार महीने से टीबी का इलाज चल रहा था. सोमवार को महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 30 मामले आ चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ को निगेटिव घोषित किया जा चुका है.

शनिवार को आठ मरीजों में से एक मरीज को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में 19 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतक महिला की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का परीक्षण किया जा रहा है.

इसके अलावा नवाबाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल परीक्षण के लिए किया गया था. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवाबाद थाने के सभी स्टाफ के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. साथ ही जिला अस्पताल के स्टाफ के सैंपल भी निगेटिव पाए गए.

झांसी: जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक चालीस वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गई है.

महिला का पिछले तीन-चार महीने से टीबी का इलाज चल रहा था. सोमवार को महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 30 मामले आ चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ को निगेटिव घोषित किया जा चुका है.

शनिवार को आठ मरीजों में से एक मरीज को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में 19 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतक महिला की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का परीक्षण किया जा रहा है.

इसके अलावा नवाबाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल परीक्षण के लिए किया गया था. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नवाबाद थाने के सभी स्टाफ के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. साथ ही जिला अस्पताल के स्टाफ के सैंपल भी निगेटिव पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.