ETV Bharat / state

झांसी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की जलाईं प्रतियां, बिल वापस लेने की मांग - protest against agriculture bill

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की प्रति जलाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की.

कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस ने किया विरोध
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:05 AM IST

झांसी: केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ झांसी में शहर कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए बिल की प्रति जलाईं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिल को किसान विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की. इस दौरान शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान बिल पारित होना अन्नदाता किसानों के प्रति अन्याय है. यह किसानों के साथ धोखा है. इसके तहत कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और किसान पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएगा. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर किसानों को बाजार में अच्छा दाम मिल रहा होता तो वे बाहर क्यों भटकते.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए काला बिल पास किया है. हम उस काले कानून का विरोध कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जो किसान भुखमरी की कगार पर हैं, उनके साथ और अत्याचार न किया जाए. इस बिल से किसानों को न्यूनतम मूल्य की सुविधा खत्म हो जाएगी.

झांसी: केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ झांसी में शहर कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए बिल की प्रति जलाईं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिल को किसान विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की. इस दौरान शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान बिल पारित होना अन्नदाता किसानों के प्रति अन्याय है. यह किसानों के साथ धोखा है. इसके तहत कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और किसान पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएगा. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर किसानों को बाजार में अच्छा दाम मिल रहा होता तो वे बाहर क्यों भटकते.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए काला बिल पास किया है. हम उस काले कानून का विरोध कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जो किसान भुखमरी की कगार पर हैं, उनके साथ और अत्याचार न किया जाए. इस बिल से किसानों को न्यूनतम मूल्य की सुविधा खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.