झांसी: कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आदिवासी सहरिया समुदाय के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया. मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगरा ब्लॉक के कगर सुंदरपुरा खिरक के सहरिया परिवारों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति मनाते हुए उन्हें मिठाइयां बांटीं.
बच्चों को बांटे बिस्किट
जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव मीना आर्य के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहरिया परिवारों के बीच जाकर महिलाओं को तिल, लाई के लड्डुओं के अलावा कगर कचनेव गांव में बच्चों को बिस्किट बांटे. इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर कांग्रेस पार्टी ने मकर संक्रांति के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये.
इतना ही नहीं मऊरानीपुर कस्बे में कोरोना से बचाव के लिए कांग्रेस कमेटी के लोगों ने मास्क बांटे. साथ ही कोविड से जुड़े जागरूकता सन्देश भी दिए. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के मऊरानीपुर ब्लॉक एवं नगर के पदाधिकारियों में ब्रहमदत्त सोनी, जलालउद्दीन, सुनील दुबे, सतीश श्रीवास्तव, ईस्माइल राइन, बफाती राईन आदि उपस्थित रहे.