झांसी: कांग्रेस पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में सभी स्तरों पर चुनाव में हिस्सेदारी निभाकर संगठन को सक्रिय करने की कोशिश कर रही है. इस कोशिश की पहली कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में झांसी के कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सुनील तिवारी को शामिल किया गया है.
13 सदस्यीय समिति का गठन
नवगठित 'जिला पंचायत चुनाव तैयारी समिति' के सदस्य डॉ. सुनील तिवारी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी सक्रिय रूप से सहभाग करेगी. पार्टी ने इसके लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति चुनाव की तैयारी को लेकर योजनाएं और ब्लूप्रिंट तैयार कर पार्टी नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे.
2022 में सत्ता के लिए सीधी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर जगह पंचायत चुनाव में प्रभावी रूप से हिस्सा लेगी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी. आने वाले दिनों में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगी और 2022 में सत्ता के लिए सीधी लड़ाई लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: स्पेशल कोर्ट ने हत्या के 14 साल पुराने मामले में 10 लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा