झांसी : जिले में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ खंडेराव गेट पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिलिंडर को माला पहनाकर महंगाई के विरोध में आवाज उठाई.
ये लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनीराम कुशवाहा, भरत राय, देवी सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र भदौरिया, शिवम नायक, अरविंद बबलू सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मध्यमवर्गीय परिवार की सीमा के बाहर गैस के दाम
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ हमने यहां प्रदर्शन किया है. गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से रसोई का खर्च दोगुना हो गया है. लोग फिर से वापस मिट्टी के तेल की ओर जा रहे हैं. क्योंकि गैस सिलेंडर का दाम अब मध्यमवर्गीय परिवार की सीमा के बाहर जा रहा है.