झांसी: कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य(congress leader pradeep jain) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाशों के अंबार पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनाव(rashtriya swayamsevak sangh) की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी में बीते शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज ये लोग देश के लोगों को वैसे ही मारना चाहते हैं, जैसे ऑक्सीजन, रेमडेसीवीर और वेंटिलेटर के अभाव में मरे.
'लग गए हैं यूपी चुनाव की तैयारियों में'
प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा के पास कोई स्पष्ट कार्ययोजना नहीं है. सबसे अधिक संवेदनहीनता की बात यह है कि पश्चिम बंगाल के बाद अब भाजपा और संघ के लोग उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. इतने बेशर्म लोग हैं कि इनकी कुर्सी लाश पर भी लगा दी जाए तो ये बैठने से चूकेंगे नहीं.
इसे भी पढ़ें- टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत
'बंगाल में जनता ने इनके अहंकार को रौंदा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि बंगाल में जनता ने इनके अहंकार को बुरी तरह से रौंदा. ये उत्तर प्रदेश के बारे में चर्चा कर रहे हैं. पंजाब के बारे में चर्चा कर रहे हैं. आरएसएस के एजेंडे में कहीं किसान नहीं है. कहीं टीकाकरण नहीं है. जो गरीब लोग मरे हैं, वे इनके एजेंडे में नहीं हैं.