झांसी: बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध लोक नृत्य 'राई' को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रहे यूपी दिवस में प्रदर्शित किया जाएगा. राई कलाकारों की टीम के चयन के लिए बुधवार को झांसी के राजकीय संग्रहालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में झांसी, ललितपुर और जालौन जनपदों से आए राई कलाकारों की टीमों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
6 टीमों ने किया प्रतिभाग
- झांसी के राजकीय संग्रहालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- इस दौरान झांसी मण्डल की 6 टीमों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
- निर्णायक समिति के अध्यक्ष के रूप में अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित मौजूद रहे.
- संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक डॉ. आशा पांडेय, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
यूपी दिवस के लिए 'राई' की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मण्डल की 'राई' लोक नृत्य कलाकारों के दलों की प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है. इस प्रतिस्पर्धा में जो टीम प्रथम स्थान पर आएगी, उसे 24 से 26 जनवरी तक होने वाले यूपी दिवस समारोह में सीएम के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा.
- डॉ. आशा पाण्डेय, सहायक निदेशक, संस्कृति विभाग