झांसी: डिफेंस कॉरिडोर के लिए झांसी जनपद के गरौठा तहसील के किसानों को अब तक 337 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का वितरण की जा चुकी है. शासन ने गरौठा तहसील के किसानों को अधिगृहित जमीन के बदले मुआवजे के रूप में बांटने के लिए 350 करोड़ से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई थी. जो धनराशि बची है, उसे जल्द वितरित किये जाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं.
20 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण अभी बाकी
शासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई धनराशि में से लगभग 20 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण अभी बाकी है. जिले में लगभग 3000 हेक्टेयर जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से पहले चरण में 700 हेक्टेयर के लगभग जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इस जमीन के मुआवजे का वितरण प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
किसानों से डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन ली गई है और लगभग 337 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण किया जा चुका है. 20 करोड़ रुपये का वितरण अभी शेष है. अभी पांच करोड़ का स्टॉप तहसील गरौठा को भेज दिया गया है. शासन का आदेश है कि जल्द से जल्द मुआवजा राशि का वितरण कर दिया जाए.
आंद्रा वामसी, डीएम