ETV Bharat / state

झांसी: जिला अस्पताल में कमिश्नर का निरीक्षण, सोते मिले कर्मचारी - झांसी जिला अस्पताल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के झांसी में मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के कई डाक्टर गैर हाजिर मिले और कर्मचारी भी सोते हुए पाए गए.

डॉक्टरों से अस्पताल का जायजा लेते मंडलायुक्त और नोडल अधिकारी
डॉक्टरों से अस्पताल का जायजा लेते मंडलायुक्त और नोडल अधिकारी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:00 PM IST

झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के कई डाक्टर बिना सूचना नदारद मिले. जबकि कर्मचारी भी सोते हुए पाए गए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने विभिन्न कमरों में पानी की उपलब्धता न होने पर जल्द आपूर्ति के निर्देश दिए. उन्होंने आकस्मिक विभाग का भी निरीक्षण किया. जहां काउंसलर मिथिलेश सिंह गैरहाजिर मिलीं. वहीं माइक्रोस्कोपिक सेंटर में कर्मचारी सोता हुआ मिला. बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भी कर्मचारी सोता हुआ मिला. ऑर्थोपेडिक विभाग में गंदगी मिलने पर तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.

इसके अलावा इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने ऑक्सीजन पाइप लाइन की जानकारी ली. मौजूदा स्टाफ ने बताया कि कई जगह से लीकेज के कारण पाइप लाइन चालू नहीं है.

कोरोना मरीजों की मौत की दर पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने झांसी जनपद में कोविड-19 से बढ़ती मृत्यु दर पर चिंता जताते हुए कहा कि जो मरीज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. उनका ठीक से इलाज किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल में कोरोना के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक नहीं जाते हैं. इसलिए मृत्यु दर बढ़ रही है. उन्होंने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और ट्रूनेट मशीन का जायजा लिया.

झांसी: मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के कई डाक्टर बिना सूचना नदारद मिले. जबकि कर्मचारी भी सोते हुए पाए गए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने विभिन्न कमरों में पानी की उपलब्धता न होने पर जल्द आपूर्ति के निर्देश दिए. उन्होंने आकस्मिक विभाग का भी निरीक्षण किया. जहां काउंसलर मिथिलेश सिंह गैरहाजिर मिलीं. वहीं माइक्रोस्कोपिक सेंटर में कर्मचारी सोता हुआ मिला. बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भी कर्मचारी सोता हुआ मिला. ऑर्थोपेडिक विभाग में गंदगी मिलने पर तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए.

इसके अलावा इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने ऑक्सीजन पाइप लाइन की जानकारी ली. मौजूदा स्टाफ ने बताया कि कई जगह से लीकेज के कारण पाइप लाइन चालू नहीं है.

कोरोना मरीजों की मौत की दर पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने झांसी जनपद में कोविड-19 से बढ़ती मृत्यु दर पर चिंता जताते हुए कहा कि जो मरीज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. उनका ठीक से इलाज किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल में कोरोना के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक नहीं जाते हैं. इसलिए मृत्यु दर बढ़ रही है. उन्होंने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और ट्रूनेट मशीन का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.