झांसी: जनपद में भारत और रूस की सेनाओं के 10 दिनों के संयुक्त युद्ध अभ्यास बबीना कैंट में शुरु हो गया है. भारत और रूस की सेनाओं का यह 11वां संयुक्त युद्धाभ्यास है. भारत में यह युद्धाभ्यास इस मायने में पहली बार है कि इसमें भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी संयुक्त रूप से भाग लेंगे.
- संयुक्त राष्ट्र के आतंक के खिलाफ जोरो-शोरो से युद्ध अभ्यास की तैयारियां की जा रही है.
- वैश्विक अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के मकसद से दोनों देशों की सेनाएं इस अभ्यास में जुट गई हैं.
- इस अभ्यास का समापन 19 दिसम्बर को किया जाएगा.
- सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त काउंटर अभियानों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं.
- यह अभ्यास भारत मे पहली बार किया जा रहा है.
10 दिनों में कार्डन एंड सर्च, हाउस इंटरवेंशन, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज के हैंडलिंग और न्यूटलाइजेशन, टेक्निकल ऑपरेशन और ड्रिल्स, समुद्री रास्ते से हथियारों की तस्करी रोकना और पायरेसी रोधी उपायों के अभ्यास कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- झांसी में जुटे देश भर के कलाकार, चित्रकार राकेश चरण वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड