झांसी: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. इससे बुंदेलखंड के लोगों को पीजीआई की दरों पर अच्छा इलाज मिल सकेगा.
सीएम ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का किया उद्घाटन
- सीएम के आने से पहले लोकार्पण पट को फार्मेसी काउंटर के पास ही लगवाया गया था.
- मुख्यमंत्री रविवार को सुबह 10 बजे सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक पहुंचे.
- मुख्यमंत्री योगी ने बटन दबाने का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
- इसके बाद सीएम ने ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और कैथ लैब का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी समेत अन्य यूजर चार्ज पीजीआई की तर्ज पर ही लिए जाएं. मरीजों को रियायती दरों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें- झांसीः सीएम योगी रात को पहुंचे रैन बसेरा, ठहरे बच्चे के सिर पर यूं फेरा हाथ
इस दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्राचार्य डॉ. साधना कौशिक, पैरामेडिकल निदेशक डॉ. एनएस सेंगर, सीएमएस डॉ. हरीशचंद्र आर्या, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. मनीष जैन, डॉ. अंशुल गोयल, डॉ. नीरज बनोरिया, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार मौजूद रहे.