झांसीः शिवाजी नगर में रहने वाले नौ साल के लकी के दिल की सर्जरी मुंबई के एक निजी अस्पताल में की गई. इस बच्चे की सर्जरी के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने आर्थिक मदद दी थी. झांसी के एक यूजर ने ट्विटर पर बच्चे की फोटो शेयर कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया तो सोमवार को सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए यूजर को मिठाई खिलाने को कहा. सर्जरी के बाद बच्चा मुंबई से झांसी के लिए परिवार के साथ रवाना हो चुका है.
-
मिठाई तो खिलाओ ।
— sonu sood (@SonuSood) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/tjjp4hWvS4
">मिठाई तो खिलाओ ।
— sonu sood (@SonuSood) February 22, 2021
@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/tjjp4hWvS4मिठाई तो खिलाओ ।
— sonu sood (@SonuSood) February 22, 2021
@IlaajIndia @SoodFoundation https://t.co/tjjp4hWvS4
सामाजिक संस्था ने की थी अपील
पिछले दिनों झांसी की एक सामाजिक संस्था 'उम्मीद रोशनी की' ने ट्विटर पर बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए लोगों से मदद की अपील की थी. फिल्म अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की अपील की गई थी. सोनू सूद ने तत्काल ट्वीट का संज्ञान लेकर मदद का आश्वासन दिया था. सोनू सूद के मैनेजर ने इस परिवार से संपर्क कर मुंबई बुलाया और पूरा इलाज एक निजी अस्पताल में करवाया.
बच्चे के पिता मजदूर
लकी के पिता धर्मेंद्र मजदूरी करते हैं. वह बच्चे की बीमारी का खर्च नहीं उठा पा रहे थे. सोनू सूद ने इस परिवार को मुम्बई बुलवाया और अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया. सर्जरी के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बच्चे के परिजन मुम्बई से झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं. झांसी के सामाजिक संगठनों ने सोनू सूद का इस मदद के लिए आभार जाहिर किया तो सोनू सूद ने ट्वीट कर मिठाई खिलाने की बात लिखी.