झांसीः प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी के अफसरों से समीक्षा बैठक की. बैठक में ऑक्सीजन प्लांट, कोविड टीकाकरण और कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई. इस दौरान झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी ने मुख्य सचिव को बताया कि प्राइवेट वेंडर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के काम में देरी कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने झांसी के जिलाधिकारी से ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली. डीएम ने मुख्य सचिव को जनपद झांसी में ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाए जाने के संबंध में बताया कि प्राइवेट वेंडर प्लांट लगाने में विलंब कर रहे हैं. इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्राइवेट वेंडर्स पर दबाव बनाकर ऑक्सीजन गैस प्लांट तुरंत स्थापित कराएं.
पढ़ें- यूपी के सरकारी स्कूलों को मिला ग्रेड 1, अब टॉप ग्रेड तक पहुंचाने की तैयारी
जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि जनपद में 04 प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित हो गए हैं और वे क्रियाशील हैं. उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जल्द ही स्थलों में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके. बैठक में झांसी एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, वन संरक्षक डी एस अहिरवार, डीएफओ वीके मिश्र, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, जेडीसी मिथिलेश सचान, एडी हेल्थ डॉक्टर अल्पना बरतारिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.