झांसीः जनपद में बतौर मुख्य विकास अधिकारी तैनात युवा आईएएस अफसर शैलेष कुमार ने सोमवार को कोविड मरीज की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान किया. प्लाज्मा डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए झांसी में प्रशासन और सामाजिक संगठनों के प्रयासों को मजबूती देने के मकसद से सोमवार को शैलेष खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और प्लाज्मा दान किया.
चल रहा है अभियान
जनपद में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा सहित कई संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर प्लाज्मा डोनेशन को लेकर अभियान चला रही हैं, जिससे कोविड मरीजों को निशुल्क प्लाज्मा मिल सके. सोमवार को संस्था के सदस्यों से बातचीत के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने खुद भी प्लाज्मा दान करने का निर्णय लिया और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्लाज्मा दान किया.
इसे भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां
ये बोले आईएएस अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि जो लोग कोविड संक्रमित होकर स्वस्थ हो गए हैं, उनके शरीर में एंटी बॉडी बन जाते हैं. ऐसे व्यक्ति यदि प्लाज्मा दान करते हैं तो एक व्यक्ति के दिए प्लाज्मा से दो व्यक्ति की जान बच सकती है. आज मैंने यहां आकर प्लाज्मा डोनेट किया है और सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे प्लाज्मा दान करने के लिए सामने आएं. यह पूरी तरह से सुरक्षित और बिना कोई परेशानी वाली प्रक्रिया है.