झांसी: गरौठा विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मनरेगा के काम में धांधली का आरोप लगाया था. इसका संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी.
विधायक ने बैलगाड़ी से किया था निरीक्षण
विधायक ने मंगलवार को जिले के कई गांवों का बैलगाड़ी से दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने मनरेगा के काम में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था. इस दौरान तहसीलदार भी उनके साथ मौजूद रहे थे. उन्होंने बताया था कि निरीक्षण में पाया गया कि मनरेगा का काम केवल कागजों में ही हो रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.
यह भी पढ़ें- बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक, मनरेगा में हो रही धांधली की खुली पोल
इस मामले पर सीडीओ का कहना है कि विधायक ने जिन बिंदुओ को उठाया है उसका संज्ञान लिया गया है. यदि काम में किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.