झांसीः पुष्पेंद्र यादव के कथित एनकाउंटर मामले में आपत्तिजनक बयान देने और उसे वायरल करने पर पुलिस ने एक पूर्व प्रधान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान पुलिस और सरकार के खिलाफ एक बिरादरी विशेष को उकसाने का काम कर रहा है और इसका मकसद विद्वेष फैलाना है.
प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराया केस
बबीना थाने के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस बयान को वायरल करने का मकसद जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच लोकशान्ति भंग करना, राष्ट्रीय एकता को क्षति पहुंचाने की नियत से जगह-जगह राजद्रोह उत्पन्न करना है. पुलिस ने ग्राम रसोई के पूर्व प्रधान रामेश्वर यादव उर्फ उल्ली के खिलाफ 124A, 153A, 153B, 504, 505, 506 आईपीसी और 69 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएसपी के मुताबिक परीक्षण कर दर्ज हुआ केस
एसएसपी डॉ. ओ. पी. सिंह ने बताया कि बहुत गम्भीर श्रेणी की धमकियां राज्य के विरुद्ध, पुलिस के विरुद्ध और समाज के विरुद्ध विद्वेषता फैलाने के उद्देश्य से दिया गया है. इसका परीक्षण किया गया और वीडियो वायरल करने की बात स्वयं आरोपी ने वीडियो में कहा है. एफआईआर दर्ज की गई है और निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर की जांच वर्तमान न्यायाधीश से कराए सरकार: अखिलेश यादव