झांसीः बबीना थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तीन लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
सड़क पर चल रहा था निर्माण कार्य
बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी अशोक राय अपनी फॉर्च्यूनर कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. अशोक के अलावा कार में दो अन्य लोग भी सवार थे. सड़क खराब होने के चलते रास्ते में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक जेसीबी मशीन सड़क की ओर मुड़ी, जिससे फॉर्च्यूनर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. इस दौरान कार पास के ही एक कुएं में जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने कुएं से युवक को निकाला बाहर
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को कुएं से बाहर निकाला, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी थे. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. वहीं जेसीबी चालक की लापरवाही को देखते हुए जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा.