झांसीः सेमरी टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारी में जोरदार टक्कर दी और फरार हो गया. इसकी सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी और घायल कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां कर्मचारी की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- सेमरी टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी.
- टक्कर मारतने के बाद कार चालक फरार हो गया.
- मौजूद कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है.
- कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.