झांसी. सदर बाजार के पन्नालाल हाते में तीन दिनों से नाली में एक बैल बुरी तरह से फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों ने नगर निगम के पशु विभाग से संपर्क किया पर विभाग ने इस मामले को अनदेखा कर दिया. इसके बाद लोगों ने कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क किया. बोर्ड ने तत्काल अपनी टीम भेजकर एक एनजीओ की मदद से बैल को बाहर निकाल लिया.
झांसी सदर बाजार तीन दिनों से नाली में एक बैल फंसा हुआ था. राहगीरों की बैल पर नजर तो पड़ रही थी लेकिन कोई उसकी मदद करने की हिम्मत नहीं कर रहा था. झांसी के एनजीओ आसरा सोसाइटी को जब इस बात का पता लगा तो एनजीओ के सदस्य होली के त्यौहार को छोड़कर बैल की मदद करने के लिए पहुंचे. बैल को नाली में गंभीर तरह से फंसे हुए देखकर असरा सोसायटी ने जिलाधिकारी कंट्रोल रूम से संपर्क किया तो जिलाधिकारी ने तत्काल नगर निगम पशु विभाग को कॉल किया.
जिलाधिकारी कंट्रोल रूम से फोन जाने के बाद भी नगर निगम पशु विभाग ने होली का त्यौहार होने की वजह से इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. जब नगर निगम पशु विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया तो आसरा सोसाइटी एनजीओ ने कैंटोनमेंट बोर्ड से संपर्क किया. कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी और आसरा सोसाइटी के सदस्यों ने साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद बैल को नाले से बाहर निकाला और उसका उपचार किया. तब जाकर बैल की जान बच सकी.
यह भी पढ़ें:पिनाहट क्षेत्र के चंबल नहर में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों मौत, एक को बचाया गया
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार इसी इलाके में जानवरों के नाले में फंसे होने के मामले सामने आए हैं. लोगों का आरोप है कि हर बार नगर निगम का पशु विभाग कोई मदद नहीं करता. आसरा सोसाइटी ने कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप