झांसी/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के मस्कट होटल में एक व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस को व्यापारी के शव के पास से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए चचेरे भाई को जिम्मेदार ठहराया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
व्यापारी ने किया आत्महत्या
मृतक का नाम प्रतीक अग्रवाल है और वह झांसी में शंकर ट्रेडिंग नाम की फर्म का संचालन करता था. सोमवार की देर रात वह स्टेशन के नजदीक बने मस्कट होटल में आकर रुका था. जब मंगलवार के दिन उसका कमरा बंद रहा तो होटल के स्टाफ को कुछ शक हुआ. उन्होंने विश्वविद्यालय पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने ताला खुलवा कर देखा तो अंदर पलंग पर कारोबारी प्रतीक की लाश पड़ी मिली.
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद हुआ है. जिसमें पारिवारिक समस्या की बात लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.