झांसी: जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि कस्बा पूंछ निवासी संजू पाल अपने बहनोई समथर के साथ शाम को करीब 6 बजे शुक्रवार को बाजार से घर जा रहा था. घर से करीब 50 मीटर पहले कानपुर से झांसी जा रही एक रोडवेज बस ने बाइक सवार जीजा-साले को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: तेज रफ्तार का कहर, चार की मौत
आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोठ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.