झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललितकला संस्थान में चार दिसम्बर से छह दिसम्बर तक कला अभिव्यक्ति नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ललित कला संस्थान के 150 विद्यार्थियों की 500 से अधिक कलाकृतियां यहां प्रदर्शित होंगी. कोरोना संक्रमण काल में लंबे समय से बंद पड़ी गतिविधियों के बीच विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
कला अभिव्यक्ति 2020 में ललित कला संस्थान के बीएफए, एमएफए और एमए के विद्यार्थियों की कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशम्पायन करेंगे. इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ही झांसी शहर के कलाकारों और चित्रकारों का भी जमावड़ा होगा.
ललितकला संस्थान की समन्वयक डॉ सुनीता ने बताया कि तीन दिनों की इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स और मूर्तिकला से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी. तीन दिनों का यह आयोजन विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से वे अपनी कृतियों को लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकेंगे. इन तीन दिनों में कलाकृतियों की समीक्षा भी की जाएगी.