ETV Bharat / state

झांसी: जून के अंत में शुरू हो सकती हैं बुंदेलखंड विवि से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं - झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जून से

लाॅकडाउन के कारण बीच में स्थगित की गईं महाविद्यालय की परीक्षाओं को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय जून के अंत में कराने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी जिलों के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तैयारियों के संबंध में उनकी राय मांगी है.

etv bharat
जून माह से शुरू हो सकती हैं बुंदेलखंड विवि से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:44 PM IST

झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं जून के अंत में शुरू हो सकती हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र के सभी जिलों के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तैयारियों के संबंध में उनकी राय मांगी है.

लॉकडाउन से पहले शुरू हुईं थीं परीक्षाएं
दरअसल विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले शुरू हो गईं थीं. अचानक लॉकडाउन घोषित होने के कारण परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया. अब शेष परीक्षाओं को कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के लिए उनकी तैयारियां पूरी हैं और संबंधित जिलों के जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी.
जून माह से शुरू हो सकती हैं बुंदेलखंड विवि से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं
कुलपति ने कहा-परीक्षाओं की तैयारी पूरी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने बताया कि क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर महाविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराए जाने को लेकर सुझाव मांगा गया है. लाॅकडाउन के कारण परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गईं थीं. इसलिए इन्हें पूरा कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी पूरी है और प्रश्न पत्र भी बने हुए हैं.
तीन पाली में होंगी परीक्षाएं
कुलपति ने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी और विद्यार्थी को एक शिफ्ट से अधिक में परीक्षा नहीं देनी होगी. इससे समय बचेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराना है. कुछ केंद्रों में भी परिवर्तन किया जाएगा, जिससे किसी भी केंद्र पर अधिक भीड़ न हो. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों की ओर से सहमति मिलने पर हम दस दिन के नोटिस पर परीक्षाएं आयोजित करेंगे.

झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं जून के अंत में शुरू हो सकती हैं. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र के सभी जिलों के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तैयारियों के संबंध में उनकी राय मांगी है.

लॉकडाउन से पहले शुरू हुईं थीं परीक्षाएं
दरअसल विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले शुरू हो गईं थीं. अचानक लॉकडाउन घोषित होने के कारण परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया. अब शेष परीक्षाओं को कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के लिए उनकी तैयारियां पूरी हैं और संबंधित जिलों के जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी.
जून माह से शुरू हो सकती हैं बुंदेलखंड विवि से संबंध महाविद्यालयों की परीक्षाएं
कुलपति ने कहा-परीक्षाओं की तैयारी पूरी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने बताया कि क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर महाविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराए जाने को लेकर सुझाव मांगा गया है. लाॅकडाउन के कारण परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गईं थीं. इसलिए इन्हें पूरा कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी पूरी है और प्रश्न पत्र भी बने हुए हैं.
तीन पाली में होंगी परीक्षाएं
कुलपति ने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी और विद्यार्थी को एक शिफ्ट से अधिक में परीक्षा नहीं देनी होगी. इससे समय बचेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराना है. कुछ केंद्रों में भी परिवर्तन किया जाएगा, जिससे किसी भी केंद्र पर अधिक भीड़ न हो. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों की ओर से सहमति मिलने पर हम दस दिन के नोटिस पर परीक्षाएं आयोजित करेंगे.
Last Updated : Jun 5, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.