झांसी: ग्वालियर से वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस के दोनों रैक उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत अपग्रेड कर दिए गए हैं. उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत ट्रेन को सुविधा और तकनीक दोनों ही दृष्टि से अपग्रेड किया गया है. इस ट्रेन में वाईफाई, डिस्प्ले सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो अभी तक विशेष ट्रेनों में ही उपलब्ध होती थीं. अब झांसी मंडल की अन्य ट्रेनों को इसी तरह अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है.
- रेलगाड़ी संख्या 11107 और 11108 बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस के पहले रैक का 6 अप्रैल को और दूसरे रैक का 2 जुलाई को परिचालन शुरू हुआ था.
- इस ट्रेन में थीम बेस्ड विनायल रैपिंग के माध्यम से कोचों को आकर्षक व सुंदर बनाया गया है.
- प्रवेश द्वार और टॉयलेट में थीम बेस्ड विनायक चित्रकारी की गई है.
- टॉयलेट को एपोक्सी फ्लोरिंग से सजाया गया है.
- हर कोच के प्रवेश द्वार पर विनायल आधारित प्रिंटेड समय-सारिणी लगाई गई है.
- गाड़ी के सभी डिब्बों में एलईडी लाइटिंग की गई है.
- इसके अलावा हर एसी कोच में 2 जीपीएस युक्त डिस्प्ले बोर्ड हैं, जिन पर ट्रेनों की टाइमिंग प्रदर्शित की गई है.
- शौचालय में ऑटो मेटिक सेफ टॉयलेट सीट कवर का प्रावधान किया गया है.
- साथ ही गाड़ी में वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है.
इस ट्रेन का कलर कॉम्बिनेशन बदला गया है, अंदर वाईफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. टॉयलेट बेहतर और खुशबूदार बनाये गए हैं. बेडरोल का कलर बदला गया है. इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.
- मनोज कुमार सिंह, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी