ETV Bharat / state

प्रवेश परीक्षा में फेल होने पर पड़ी फटकार, घर से चला गया किशोर

जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में फेल होने पर घर के लोगों की डांट से आहत ग्वालियर का किशोर घर से चला गया. जिसे झांसी स्टेशन पर बरामद किया गया.

घर से भागा किशोर
घर से भागा किशोर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:55 PM IST

झांसी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का तेरह वर्षीय किशोर जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में फेल होने पर घर के लोगों से मिली डांट से आहत होकर घर से भाग निकला. जिसे आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर शनिवार को बरामद किया. फिलहाल आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया और उसके परिवार के लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है.

दरअसल, झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह एसके नायक स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक नाबालिग किशोर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला, जिससे पूछताछ करने पर किशोर ने सारी कहानी बता दी.

किशोर ने बताया कि उसका नाम मोहित उपाध्याय है. वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. किशोर की मम्मी-पापा ने उसे नवोदय के एंट्रेंस टेस्ट में फेल हो जाने के कारण डांट दिया था. इसलिए 21 जनवरी को घर से भाग आया था. तब से ऐसे ही घूम फिर रहा हूं.

किशोर को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया. किशोर को चाय-नाश्ता कराया गया. मामले से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया. उप निरीक्षक ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुलाया. रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आए आलोक कुमार को नाबालिग किशोर को सुपुर्द कर दिया. किशोर के परिवार के लोगों से सम्पर्क की कोशिश की जा रही है.

झांसी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का तेरह वर्षीय किशोर जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में फेल होने पर घर के लोगों से मिली डांट से आहत होकर घर से भाग निकला. जिसे आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर शनिवार को बरामद किया. फिलहाल आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया और उसके परिवार के लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है.

दरअसल, झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह एसके नायक स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक नाबालिग किशोर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला, जिससे पूछताछ करने पर किशोर ने सारी कहानी बता दी.

किशोर ने बताया कि उसका नाम मोहित उपाध्याय है. वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. किशोर की मम्मी-पापा ने उसे नवोदय के एंट्रेंस टेस्ट में फेल हो जाने के कारण डांट दिया था. इसलिए 21 जनवरी को घर से भाग आया था. तब से ऐसे ही घूम फिर रहा हूं.

किशोर को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया. किशोर को चाय-नाश्ता कराया गया. मामले से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया. उप निरीक्षक ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुलाया. रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी से आए आलोक कुमार को नाबालिग किशोर को सुपुर्द कर दिया. किशोर के परिवार के लोगों से सम्पर्क की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.