ETV Bharat / state

खदान के पानी में डूबने से किशोर और बच्ची की मौत - एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी

झांसी में खदान के पानी में डूबकर एक किशोर और एक बच्ची की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि बच्ची आदिवासी है. उन्होंने बताया कि जो भी सहायता राशि देय होगी, वह पीड़ित परिवारों को प्रदान की जाएगी.

खदान के पानी में डूबकर बच्ची की मौत
खदान के पानी में डूबकर बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:56 PM IST

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बिजौली में गुरुवार को खदान के पानी में डूबकर एक किशोर और एक बच्ची की मौत हो गई. दोनों खदान में भरे बारिश के पानी में नहाने गए थे. नहाते हुए वे गहराई में चले गए और डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

बिजौली शारदा नगर का रहने वाला 15 वर्षीय अर्जुन रायकवार और 8 वर्षीय बच्ची पास के खदान की खाई में भरे पानी में नहाने गए थे. दोनों जब गहराई में जाने के कारण डूबने लगे तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और गोताखोरों को भी बुलाया गया. पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों को निकालने में काफी देरी हो गई. जब तक उन्हें निकाला जाता, उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-भैंस चराने गए 3 बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बंद पड़ी खदान में दो बच्चे नहाने गए थे. गहरे पानी में चले जाने और फिर बाहर नहीं निकल पाने के कारण मृत्यु हो गई है. बच्ची आदिवासी बताई जा रही है. जो भी सहायता राशि देय होगी, वह प्रदान की जाएगी. इस सम्बंध में एक जांच भी कराई जाएगी. दोनों शव निकाल लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

इस घटना से चार दिन पूर्व बहराइच में भैंस चराने गए 3 बच्चों की एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी. बाबागंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी भी लापरवाह नजर आए. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी.

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बिजौली में गुरुवार को खदान के पानी में डूबकर एक किशोर और एक बच्ची की मौत हो गई. दोनों खदान में भरे बारिश के पानी में नहाने गए थे. नहाते हुए वे गहराई में चले गए और डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

बिजौली शारदा नगर का रहने वाला 15 वर्षीय अर्जुन रायकवार और 8 वर्षीय बच्ची पास के खदान की खाई में भरे पानी में नहाने गए थे. दोनों जब गहराई में जाने के कारण डूबने लगे तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और गोताखोरों को भी बुलाया गया. पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों को निकालने में काफी देरी हो गई. जब तक उन्हें निकाला जाता, उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-भैंस चराने गए 3 बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बंद पड़ी खदान में दो बच्चे नहाने गए थे. गहरे पानी में चले जाने और फिर बाहर नहीं निकल पाने के कारण मृत्यु हो गई है. बच्ची आदिवासी बताई जा रही है. जो भी सहायता राशि देय होगी, वह प्रदान की जाएगी. इस सम्बंध में एक जांच भी कराई जाएगी. दोनों शव निकाल लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

इस घटना से चार दिन पूर्व बहराइच में भैंस चराने गए 3 बच्चों की एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी. बाबागंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी भी लापरवाह नजर आए. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.